Curtain Raiser - ब्लू पॉटरी पर लिखी बुक आज होगी लॉंन्च
 

ब्लू पॉटरी पर लिखी बुक आज होगी लॉंन्च
 

जयपुर ब्लु पॉटरी के लिए अपनी खास पहचान  रखता है। इस पहचान को आने वाली पीढ़ी तक  पहुंचाने के लिए इस पर किताब लिखी गई है।  यह किताब शहर की ब्लु पॉटरी एंटरप्रिन्योर  लीला बोरडिया ने पांच साल के रिसर्च के बाद  लिखी है। 200 पेज़ की कॉफी टेबल बुक ‘जयपुर ब्लु पॉटरी – ए ट्रिब्युट‘ का रविवार को होटल मैरियट मे ऑफिशियल लॉन्चिग होगी। लीला बोरडिया जयपुर आधारित ‘नीरजा इंटरनेशनल आईएनसी’ का संचालन करती है। वे दुनिया मे जयपुर को ब्लु पॉटरी के फील्ड में विशेष पहचान दिलाने में उल्लेखनीय योगदान के लिए भी जानी जाती है।

बोरडिया ने बताया कि इस लॉन्चिग प्रोग्राम मे जयपुर विरासत फाउंडेशन के संस्थापक ट्रस्टी फेथ सिंह और जितेन्द्र पाल सिंह गेस्ट्स ऑफ ओनर होंगे। इन दोनो ने भी राजस्थान में ब्लु पॉटरी को बढ़ावा देने में अहम योगदान दिया है ।